Tuesday 31 May 2016

मुस्कान


ना कोई राह़ आसान चाहिए,,,
     ना ही हमें कोई पहचान चाहिए,,,
         एक चीज माँगते रोज भगवान से,, सब लोगों के चेहरे पे हर पल,,,
         प्यारी सी मुस्कान चाहिये !!!

          

Sunday 29 May 2016

जिंदगी एक सादे कागज़

हमारी जिंदगी एक सादे कागज़ के समान है, जिस पर हर इंसान को स्वयं ही चित्रकारी करनी है।
" ईश्वर "ने हमें हमारे 'कर्म ' की ' पेंसिल ' देकर हमें चित्रकारी करने की  सुविधा अवश्य दी है , परंतु सदैव ध्यान रखें...

" ईश्वर " ने हमें ऐसा कोई रबर (eraser) नहीं दिया है, जिससे हम अपनी बनाई चित्रकारी को मिटा सकें !!

ओउम्  शान्ति 

Monday 23 May 2016

कर्म

"कर्म"एक ऐसा रेस्टॉरेंट है ,जहाँ ऑर्डर देने की जरुरत नहीं है
       हमें वही मिलता है जो
           हमने पकाया हैl
जिंदगी की बैंक में जब " प्यार " का
" बैलेंस " कम हो जाता है तब
" हंसी खुशी " के चेक बाउंस होने लगते है

इसलिए हमेशा अपनों के साथ नज़दीकियां
बनाए रखिए और प्यार बांटते रहे......
          

Wednesday 18 May 2016

स्वभाव

"स्वभाव" रखना है तो उस "दीपक" की तरह रखो. , जो "बादशाह" के महल में भी उतनी "रोशनी" देता है,
जितनी किसी "गरीब" की "झोपड़ी" में

      शुभप्रभात

बड़ा

"बड़ा"  वो नहीं होता .....
जिसका ज्यादा बड़ा पद हो या जो धनवान हो, ....
या जिसके पास ज्यादा प्रॉपर्टी हो ...
या जिसके पास ज्यादा कार हो ......
या जो सारी यात्रा प्लेन से करता हो..

बड़ा वो है जो दही में डुबो कर खाया जाता है...

हर पोस्ट में सुविचार मत खोजा करे..
enjoy Dahi "बड़ा".

सदा न संग

सदा न संग सहेलियां, सदा न राजा देश
सदा न जुग में जीवणा, सदा न काळा केश ।।

सदा न फूले केतकी, सदा न सावण होय
सदा न विपदा रह सके, सदा न सुख भी कोय।।

सदा न मौज बसंत री , सदा न ग्रीसम भांण
सदा न जोबन थिर रहे, सदा न संपत मांण ।।

सदा न काहूं की रही , गळ प्रीतम के बांह
ढळतां-ढळतां ढळ गई, तरवर की सी छांह ।

Monday 16 May 2016

अपना श्रेष्ठ देना

"तन की खूबसूरती एक भ्रम  है..!
पर सबसे खूबसूरत आपकी "वाणी" है..!
चाहे तो दिल "जीत" ले..!
चाहे तो दिल "चीर" दे"!!

इन्सान सब कुछ कॉपी कर सकता है..!
लेकिन किस्मत और नसीब नही..!

"श्रेय मिले न मिले, अपना श्रेष्ठ देना कभी बंद न करें.