Sunday 31 January 2016

साथ

जो लोग आपके पद, प्रतिष्ठा और पैसे से जुड़े हैं..
वो लोग आपके "साथ" खड़े रहेंगे..!

और जो लोग आपकी वाणी, विचार और वर्तन से जुड़े हैं..
वो लोग आपके "लिये" खड़े रहेंगे..!!

Friday 29 January 2016

ज़मीर ज़िंदा रख

ज़मीर ज़िंदा रख,
कबीर ज़िंदा रख..
सुल्तान भी बन जाए तो,
दिल में फ़क़ीर ज़िंदा रख..

हौसले के तरकश में,
कोशिश का वो तीर ज़िंदा रख..
हार जा चाहे जिन्दगी मे सब कुछ,
मगर फिर से जीतने की वो उम्मीद जिन्दा रख....

बहना हो तो बेशक बह जा,
मगर सागर मे मिलने की
      वो चाह जिन्दा रख.....
मिटता हो तो आज मिट जा इंसान,
मगर मिटने के बाद भी इंसानियत जिन्दा रख....

Loan

पति-पत्नी दोनों बैठ कर शॉपिंग की लिस्ट बना रहे थे।

पत्नी:
सबसे पहले क्या लिखूं कि क्या लेना है?

पति:
लिखो ' Loan '

संता : मैं तो दुविधा में फँस गया हूँ.

बंता : वो कैसे?

संता : यार बीवी के मेकअप का खर्चा बर्दाश्त नहीं होता और मेकअप के बिना बीवी बर्दाश्त नहीं होती....

मुकद्दर

जो मिल गया उसे मुकद्दर समझो…
खुद को वक्त का सिकंदर समझो…
क्यों डरते हो, गम के तूफानों से…
सबको लहरें, और खुद को समंदर समझो…!!!

"दरिया" बन कर किसी को डुबोना बहुत आसान है

,मगर "जरिया" बनकर किसी को बचायें तो कोई बात बने.... . . .
    

Thursday 28 January 2016

दो तरह से सोचो ..

किसी भी व्यक्ति की कोई बात बुरी लगे तो दो तरह से सोचो ..
यदि व्यक्ति महत्वपूर्ण है तो बात भूल जाओ ..
और
बात महत्वपूर्ण है तो व्यक्ति को भूल जाओ
सुप्रभात.....
जय माताजी....

Monday 25 January 2016

स्वर्ग में सब कुछ

स्वर्ग में सब कुछ है लेकिन मौत नहीं है,
गीता में सब कुछ है लेकिन झूठ नहीं है,
दुनिया में सब कुछ है लेकिन किसी को सुकून नहीं है,
और
आज के इंसान में सब कुछ है लेकिन सब्र नहीं 
राजा भोज ने कवि कालीदास से दस सर्वश्रेष्ट सवाल किए..

1- दुनिया में भगवान की सर्वश्रेष्ठ रचना क्या है ?
                         उत्तर - ''मां''
2 - सर्वश्रेष्ठ फूल कौन सा है ?
                         उत्तर - "कपास का फूल"
3 - सर्वश्र॓ष्ठ सुगंध कौनसी है ?
                        उत्तर - वर्षा से भीगी मिट्टी की सुगंध
4 - सर्वश्र॓ष्ठ मिठास कौनसी ?
                        उत्तर - "वाणी की"
5 - सर्वश्रेष्ठ दूध ?
                        उत्तर - "मां का"
6 - सबसे से काला क्या है ?
                        उत्तर - "कलंक"
7 - सबसे भारी क्या है?
                         उत्तर - "पाप"
8 - सबसे सस्ता क्या है ?
                         उत्तर -  "सलाह"
9 - सबसे महंगा क्या है ?
                         उत्तर -  "सहयोग"
10 - सबसे कडवा क्या है?
                         ऊत्तर - "सत्य".
❄❄❄❄❄❄❄
╔══════════════════╗
║    प्रेम से कहिये जय श्री राधे   ║
╚══════════════════╝
अगर मेरे पास एक रुपया है और आपके पास भी एक रुपया है और हम एक दूसरे से बदल ले तो दोनों के पास एक एक रुपया ही रहेगा।
किंतु
अगर मेरे पास एक  अच्छा विचार है और आपके पास एक अच्छा विचार है और दोनों आपस में बदल ले तो दोनों के पास दो दो विचार होंगे!

है न ……!!
तो अच्छे विचारो का आदान प्रदान जारी रखिये...
और अपनी मानसिक पूंजी बढ़ाते रहिये ।
   ☝मंजिल वही, सोच नई

सबका मित

जो सबका मित्र होता है वो किसी का मित्र नहीं होता है.....
यदि आपके सौ मित्र भी हैं तो भी कम हैं उन्हें निरंतर और बढ़ाओ। यदि आपका एक शत्रु है, तो बहुत ज्यादा है उसे और घटाओ.....
झूठ बोलकर दोस्त बनाने से सच बोलकर दुश्मन बनाना बेहतर है....

किसी जंगली जानवर की अपेक्षा एक कपटी और दुष्ट मित्र से ज्यादा डरना चाहिए, जानवर तो बस आपके शरीर को नुक्सान पहुंचा सकता है, पर एक बुरा मित्र आपकी बुद्धि को नुक्सान पहुंचा सकता है....

Sunday 24 January 2016

हारा  हुआ इंसान

अगर एक हारा  हुआ इंसान
हारने के बाद भी “मुस्करा” दे तो
जितने वाला भी जीत की खुशी खो देता हैं।

“ये है मुस्कान की ताकत”
                मुस्कराते रहो

कहते है हार से इंसान हार जाता पर में कहता हार से इन्सान ज़ीतना सीख जाता...........

Friday 22 January 2016

मकसद

मुस्कारने के मकसद न ढूँढ,
वर्ना जिन्दगी यूँ ही कट जाएगी..!

कभी बेवजह भी मुस्कुरा के देख
तेरे साथ साथ जिन्दगी भी मुस्कुरायेगी।

प्यार

"इन्सान होता है.....
प्यार करने के लिए !
पैसा होता है ....
उपयोग करने के लिए !

किन्तु... ,

लोग प्यार पैसे से करते है !
और उपयोग इन्सान का करते है...

Wednesday 20 January 2016

परवाह

उनकी 'परवाह' मत करो,
जिनका 'विश्वास' "वक्त" के साथ बदल जाये'

परवाह' सदा 'उनकी' करो;
जिनका 'विश्वास' आप पर "तब भी" रहे'जब आप का "वक्त बदल" जाये.
सुप्रभात
जय माताजी...

Friday 15 January 2016

जय श्री कृष्ण

"जय" बोलने से मन को शांति मिलती हैं...

" श्री कृष्ण " बोलने से शक्ति मिलती हैं.... " जय श्री कृष्ण " बोलने से भक्ति  मिलती हैं....

भक्ति से " श्री कृष्ण " मिलते हैं...
और  श्री कृष्ण मिलते हैं तो 
"पापों  से  मुक्ति"  मिलती  है ।

इसलिये  जब भी  मिलो 
" जय श्री कृष्ण " बोलो ...
जय श्री कृष्ण

हिंदी स्कूल

गाँव के कुएँ पर 3 महिलाएँ पानी भर रही थीं।

तभी एक महिला का बेटा वहाँ से गुजरा।
उसकी माँ बोली---" वो देखो, मेरा बेटा,
                             इंग्लिश मीडियम में है। "

थोड़ी देर बाद दूसरी महिला का पुत्र गुजरा।
उसकी माँ बोली---" वो देखो मेरा बेटा,
                             सीबीएसई में है। "

तभी तीसरी महिला का पुत्र वहाँ से गुजरा,
दुसरे बेटों की तरह ही उसने भी अपनी माँ को देखा
और माँ के पास आया।
पानी से भरी गघरी उठाकर उसने अपने कंधे पर रखी,
दुसरे हाँथ में भरी हुई बाल्टी सम्हाली और
माँ से बोला---" चल माँ, घर चल। "

उसकी माँ बोली---" ये हिंदी स्कूल में पढता है। "
उस माँ के चेहरे का आनंद देख बाकी दूसरी
दो महिलाओं की नजरें झुक गईं।

उपरोक्त कथा का तात्पर्य सिर्फ यही है कि,
लाखों रुपए खर्च करके भी संस्कार नहीं खरीदे
जा सकते...!!

.

Friday 8 January 2016

बीबी एक मधुमक्खी

बीबी एक मधुमक्खी है
हर समय डंक मारती है
बाहर वाली तो तितली है
मन को रिझाती है,खुश कर जाती है
लेकिन .......जरा सावधान....
ये तितली रस चूस कर उड जाएगी फिर हाथ नहीं आएगी
........और भाई लोगों फिर याद अपनी मधुमक्खी की ही आएगी...क्योंकि वो डंक तो मारती है,लेकिन घर को शहद से भी वही भरती है।

आँखे बन्द

आँखे बन्द करके जो प्रेम करे वो हें प्रेमिका,
आँखे खोल के जो प्रेम करे वो हे दोस्त,
दोनों आँखो से जो प्रेम करे वो हे पत्नी,
और अपनी आँखे बंद होने तक जो प्रेम करे वो हे माँ,
लेकिन आँखों में प्रेम न जताते हुये जो प्रेम करे वो हे पिता...

Thursday 7 January 2016

सरल बनो, स्मार्ट नहीं,


: झाड़ू ::::
जब तक एक सूत्र में बँधी होती है,तब तक _
वह "कचरा" साफ करती है।
लेकिन वही झाड़ू जब बिखर जाती है तो खुद
कचरा हो जाती है। इस लिये हमेशा परिवार से बंधे रहे ।बिखर कर कचरा न बने

उपवास अन्न का ही नहीं, बुरे विचारों का भी करो,
सरल बनो, स्मार्ट नहीं, क्योंकि हमें ईश्वर ने बनाया है, सैमसंग ने नहीं।।।सदा मुस्कुराते रहिये

Tuesday 5 January 2016

fundamentals of Leading a Cool Life

Two fundamentals of Leading a Cool Life are –
Either Walk like You Are the King ; OR
Walk like you Don’t Care Who is the King.

आदमी बन जाइये...

एक सेठजी की दुकान पर एक प्यासा आदमी आया और बोला -:
"सेठजी प्यासा हूँ...
पानी पिला देंगे...??"
सेठजी ने कहा -: "अभी कोई
आदमी नहीं हैं ...!!!"
.
यह कहकर सेठजी मोबाइल पर बात करने लगे ,
जब वह मोबाइल पर बात कर चुके तब उस
आदमी ने फिर कहा -:
"भाई साहब पानी पिला दीजिए...!!"
.
सेठजी ने कहा -: "तुमको बोला ना कि कोई आदमी नही है...!!"
.
वो प्यासा आदमी बहुत प्यार से बोला -:
"भाई साहब थोड़ी देर के लिये आप
ही .आदमी बन जाइये...!