Monday 29 February 2016

शिष्टाचार कहता है....

शिष्टाचार कहता है.... कि,
किसी स्त्री से उसकी आयु,
और
किसी पुरूष से उसकी आय नहीं पूछनी चाहिये,

इसके पीछे शायद एक खूबसूरत बात छिपी हुई है... कि,

कोई भी स्त्री अपने लिये नहीं जीती,
और
कोई भी पुरूष अपने लिये नहीं कमाता...

Sunday 21 February 2016

मिटटी दी ढेरी


कितने कमज़ोर हैं ये गुब्बारे
चन्द साँसों से फूल जाते हैं.....
और जरा सी बुलन्दी पाकर
अपनी हैसियत भूल जाते हैं.....

हम भी इन्ही गुबारो के जैसे हैं हम मिटटी के पुतले हैं और हमे भी चंद साँसे मिलती हैं  जीवन में,, और उन चंद सांसो में हम अपनी हैसियत भूल जाते हैं की हमे एक दिन फिर इसी मिटटी में मिटटी होना हैं !!

ना कर बन्दया मेरी मेरी ,
बन जाना हैं एक दिन मिटटी दी ढेरी


Tuesday 16 February 2016

श्रेष्ठता

श्रेष्ठता जन्म से नही आती , गुणों के कारण निर्माण होती है..✅✅

-दूध- -दही- -छाछ- -घी-
सब एकही कुल के होते हुए भी ,"सब के मूल्य अलग अलग होते है.."

Saturday 13 February 2016

प्रवचन देता है टन भर

चैन से जीने के लिए चार रोटी
और दो कपड़े काफ़ी हैं l

पर बेचैनी से जीने के लिए चार मोटर,
दो बंगले और तीन प्लॉट भी कम हैं !!

आदमी सुनता है मन भर

सुनने के बाद प्रवचन देता है टन भर
और खुद ग्रहण नही करता कण भर...

झाड़ू


झाड़ू ::::
जब तक एक सूत्र में बँधी होती है,तब तक _
वह "कचरा" साफ करती है।
लेकिन वही झाड़ू जब बिखर जाती है तो खुद
कचरा हो जाती है। इस लिये हमेशा परिवार से बंधे रहे ।बिखर कर कचरा न बने

उपवास अन्न का ही नहीं, बुरे विचारों का भी करो,
सरल बनो, स्मार्ट नहीं, क्योंकि हमें ईश्वर ने बनाया है, सैमसंग ने नहीं।।।

सदा मुस्कुराते रहिये

Thursday 11 February 2016

मिट्टी से जुङे रहेंगे

अति सुन्दर कहा है एक कवि ने....
"मत शिक्षा दो इन बच्चों को चांद- सितारे छूने की।
चांद- सितारे छूने वाले छूमंतर हो जाएंगे।

अगर दे सको, शिक्षा दो तुम इन्हें चरण छू लेने की,

जो मिट्टी से जुङे रहेंगे, रिश्ते वही निभाएंगे।"

Wednesday 10 February 2016

आभूषण

आज का सुविचार

सोने में जब जड़ कर हीरा,
आभूषण बन जाता है,
  वह आभूषण फिर सोने का नही,
            हीरे का कहलाता है ।

"काया इंसान की सोना है,
        और कर्म हीरा कहलाता है,
कर्मो के निखार से ही,
      मूल्य सोने का बढ़ जाता है.।

"कल का दिन किसने देखा है,
      आज का दिन हम खोएँ क्यों,
जिन घड़ियों में हँस सकते हैं,
      उन घड़ियों में रोएँ क्यों...?"

       

Monday 8 February 2016

Pride and Ego

Pride and Ego come when,
We feel we have done something Right...
Respect and Honour come when,
Others feel We have done something Right...

Sunday 7 February 2016

Best hindi quotations- हिंदी विचार

1) मन ही मनुष्य को स्वर्ग या नरक में बिठा देता है | स्वर्ग या नरक में जाने की कुंजी भगवान ने हमारे हाथ में दे रखी है | – स्वामी शिवानन्द / Swami Shivanand
2) मन का धर्म है मनन करना, मनन में ही उसे आनंद है, मनन में बाधा प्राप्त होने से उसे पीड़ा होती है | – रवीन्द्रनाथ ठाकुर / RabindranathThakur
3) मनुष्य तो दुर्बलताओं की प्रतिमा है जिसमें देवत्व और दानवत्व दोनों का ही समावेश है | – हितोपदेश
4) भगवान ने मनुष्य को अपने ही समान बनाया, पर दुर्भाग्य से इन्सान ने भगवान को अपने जैसा बना डाला | – महात्मा गांधी / Mahatma Gandhi
5) मानव का दानव होना उसकी हार है | मानव का महामानव होना उसका चमत्कार है और मनुष्य का मानव होना उसकी जीत है | – डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन / Dr. Sarvepalli Radhakrishnan
Read Also :- Inspirational Thoughts In Hindi | सर्वश्रेष्ठ प्रेरणादायक विचार
6) माँ के ममत्व की एक बूंद अमृत के समुद्र से ज्यादा मीठी है | – जयशंकर प्रसाद /Jaishankar Prasad
7) तुम ये कभी मत सोचो कि आत्मा के लिए कुछ असंभव है. ऐसा सोचना तो सबसे बड़ा अधर्म है. अगर कोई पाप है, तो वो यही है; की, ये कहना तुम निर्बल हो या अन्य लोग निर्बल हैं. – स्वामी विवेकानंद / Swami Vivekananda
8) निरंतर विकास जीवन का एक नियम है, और जो भी व्यक्ति खुद को सही दिखाने के लिए अपनी रूढ़िवादिता को बरकरार रखने की कोशिश करता है वो खुद को एक गलत स्थिति में पंहुचा देता है। – महात्मा गांधी / Mahatma Gandhi
9) जब तक हम खुद पे विश्वास नहीं करते तब तक हम भागवान पे विश्वास नहीं कर सकते. – स्वामी विवेकानंद / Swami Vivekananda
10) जो पुत्र पैदा ही न हुआ हो अथवा पैदा होकर मृत हो अथवा मुर्ख हो, इन तीनों में पहले दो ही बेहतर हैं, न की तीसरा, कारण यह है की प्रथम दोनों तो एक बार ही दुःख देते हैं, जबकि तीसरा पद-पद दुःखदायी होता है | – हितोपदेश.
Read Also :- Swami Vivekananda Quotes In Hindi With Images
11) मृत्यु वह सोने की चाभी है, जो अमरत्व के भवन को खोल देती है | – मिल्टन / Militant
12) मेरी खुद की अनुमति के बिना कोई भी मुझे ठेस नहीं पहुंचा सकता। – महात्मा गांधी / Mahatma Gandhi
13) मौन वार्तालाप की एक महान कला है | – हैजलट.
14) अपने रहस्य को किसी को मत बताओ, ये आदत आपको ख़त्म कर देंगी – चाणक्य सुविचार
15) आप अगर ऐसा सोचते हो, की सब कुछ अच्छा होगा, तो जरुर वाही होगा. Gyanipandit
Read Also :- Positive Attitude Quotes In Hindi
16) वह जो अपने प्रियजनों से अत्यधिक जुड़ा हुआ है, उसे चिंता और भय का सामना करना पड़ता है, क्योंकि सभी दुखों कि जड़ लगाव है. इसलिए खुश रहने कि लिए लगाव छोड़ दीजिये. – चाणक्य अच्छे विचार
17) सुंदर विचार जिनके साथ हैं, वे कभी एकांत में नहीं हैं | – सर पी. सिडनी / Sir P. Sidney
18) विद्या के अलावा और कोई ज्ञान नहीं है | – थामस फुलर / Thomas Fuller
19) जैसे सूर्य सबको एक-सा प्रकाश देता है, बरसात सबके लिए बरसती है, उसी तरह विद्यावृष्टि सब पर बराबर होनी चाहिए | – महात्मा गांधी / Mahatma Gandhi
20) एक अनपढ़ व्यक्ति का जीवन उसी तरह बेकार है जैसे कुत्ते की पूँछ होती है, जो ना उसके पीछे का भाग ढकती है, ना ही उसे कीड़े-मकौडों के डंक से बचाती हे. – चाणक्य सुविचार / Chanakya quotes
21) कृत्रिम सुख की बजाये, हमेशा ठोस उपलब्धियों के पीछे समर्पित रहिये. – Abdul Kalam / अब्दुल कलाम
22) आप अभी वो हैं जो आप रह चुके हैं. आप बाद वो होंगे जो आप अभी करेंगे. – भागवान बुद्ध / Lord Buddha
23) युद्ध के लिए तैयार रहना शांति स्थापित रखने के लिए एक बहुत प्रभावशाली साधन है | – वाशिंग्टन / Washington
24) शिक्षा का महानउद्देश्य ज्ञान नहीं, कर्म है | – हर्बर्ट स्पेन्सर / Herbert Spencer
25) सज्जनों का यह लक्षण है कि वे सदैव दया करनेवाले और करुणाशील होते हैं | – महाभारत / Mahabharat

सर्वाधिक पढ़े गए 10 सुविचार
26) सज्जन पुरुष की वास्तविक परिभाषा यही है कि वह कभी किसी पुरुष को पीड़ीक नहीं करता | – सी. न्यूमैन.
27) हम यहाँ किसी विशेष कारण से हैं. इसीलिए अपने भूत का कैदी बनना छोड़िये. अपने भविष्य के निर्माता बनिए. – रोबिन शर्मा / Robin Sharma
28) जो लोंग मन को नियंत्रित नहीं करते, उनके लिए मन शत्रु के समान कार्य करता है. – श्रीमद्भगवद्गीता / Srimadbhagwadgita
29) बड़ा सोचो, जल्दी सोचो, सबसे आगे सोचो. विचारों पर किसी का भी एकाधिकार नहीं है. – धीरूभाई अंबानी / Dheerubhai Ambani
30) अपना बोझ दुसरे पर न लादना और बिना संकोच दान करना बड़े साहस का काम है | – जुन्नेद / Junaid
31) छोटी चीजों में बारे हमेशा वफादार रहिये क्योंकि इन्ही में आपकी शक्ति निहित होती है. – मदर टेरेसा / Mother Teresa quotes
32) बेहतर यही होगा कि आप कोशिश करें शायद इसमे आप नाकामयाब हो जाएं और उससे कुछ सीखें बजाये इसके की आप कुछ करें ही नहीं। – मार्क जकरबर्ग / Mark Zuckerberg
33) गरीबों की सेवा ही ईश्वर की सेवा है | – सरदार वल्लभभाई पटेल / Sardar Vallabhbhai Patel
34) सेवा से शत्रु भी मित्र हो जाता है | – वाल्मीकि / Valmiki
Read Also :- Suvichar In Hindi – प्रेरणादायक सुविचार हिन्दी में
35) यदि कोई दुर्बल मानव तुम्हारा अपमान करे तो उसे क्षमा कर दो, क्योंकि क्षमा करना ही वीरों का काम है, परंतु यदि अपमान करने वाला बलवान हो तो उसको अवश्य दण्ड दो | – गुरु गोविन्दसिंह / Guru Gobind Singh
36) क्षमा से क्रोध को जीतो, भलाई से बुराई को जीतो, दरिद्रता को दान से जीतो और सत्य से असत्यवादी को जीतो | – महात्मा बुद्ध / Mahatma Budh
37) दानी कभी दुःख नहीं पाता, उसे कभी पाप नहीं घेरता | – ॠग्वेद / Rigved
38) कोई इन्सान दो आदमियों की एकनाथ खिदमत नहीं कार सकता; चाहे प्रभु की उपासना कर लो, चाहे कुबेर की | – बाइबिल / Baibal
39) न्याययुक्त व्यवहार करना, सौंदर्य से प्रेम करना तथा सत्य की भावना को ह्रदय में धारण करके विनयशील बने रहना ही सबसे बड़ा धर्म है | – डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन / Dr. Sarvepalli Radhakrishnan
40) दोष निकलना सुगम है, उसे अच्छा करना कठिन | – प्लूटार्क / Plutarch
41) गुरु का भी दोष कह देना चाहिए | – स्वामी रामतीर्थ / Swami Ramtirth
42) धीरज सारे आनंदों और शक्तियों का मूल है | – फ्रैंकलिन / Franklin
43) धैर्य कडुवा होता है, पर उसका फल मीठा होता है | – रूसो / Ruso
44) असफलता नहीं, अपितु निकृष्ट ध्येय ही अपराध है | – जे. आर. लावेल
45) महान ध्येय का मौन में ही सृजन होता है | – साने गुरूजी / Sane Guruji
46) नम्रता पत्थर को भी माँ कर देती है | – प्रेमचन्द / Premchand
47) नम्रता सारे सद्गुणों का दृढ़ स्तम्भ है | – कन्फ्युशन / Confucius
48) अपनी नम्रता का गर्व करने से अधिक निंदनीय और कुछ नहीं है | – मारकस औरेलियस
49) नारी शांति की प्रतिमा है, उसे उच्च पद से नीचे गिराना केवल जंगलीपन है | – रफोडियस
50) विश्व में कोई वस्तु इतनी मनोहर नहीं, जितनी कि सुशील और सुंदर नारी | – Hant

Friday 5 February 2016

Praise a person

Praise a person as much as we like..
but limit our words while criticising.
Criticism is one loan that everyone is dying to return with Huge Interest..

धागा मोमबती से


  मोमबती के अंदर पिरोया गया
धागा मोमबती से पूछता है.. ..
"" जब मैं जलता हूं तो तू क्युं
पिघलती (रोती) है ??""
""मोमबती ने सुंदर जवाब
दिया ....
   कहा कि------""
""जब किसी को दिल के अंदर
जगह दी हो और वो ही छोड़के
चला जाये तो रोना तो आयेगा ही....""!
            

मुस्कुराते रहिये ...

फूलो की तरह
      मुस्कुराते रहिये ...
भंवरों की तरह
      गुनगुनाते रहिये ...
चुप रहने से रिश्ते भी
      उदास हो जाते है ...
कुछ उनकी सुनिये
      कुछ अपनी सुनाते रहिये ...
भूल जाइये शिकवे शिकायतों
      के पलों को ...

और ...
छोटी छोटी खुशियों के
      मोती लुटाते रहिये ...

Wednesday 3 February 2016

एहसास

एक बार संख्या 9 ने 8 को थप्पड़ मारा  8 रोने लगा...
पूछा मुझे क्यों मारा..?

9 बोला...
मैं बड़ा हु इसीलए मारा..

सुनते ही 8 ने 7 को मारा
और 9 वाली बात दोहरा दी

7 ने 6 को..
6 ने 5 को..
5 ने 4 को..
4 ने 3 को..
3 ने 2 को..
2 ने 1 को..

अब 1 किसको मारे
1 के निचे तो 0 था !

1 ने उसे मारा नहीं
बल्कि प्यार से उठाया
और उसे अपनी बगल में
बैठा लिया

जैसे ही बैठाया...
उसकी ताक़त 10 हो गयी..!और 9 की हालत खराब हो गई.

जिन्दगीं में किसी का साथ काफी हैं,
कंधे  पर  किसी का  हाथ  काफी हैं,
दूर हो या पास...क्या फर्क पड़ता हैं,
     "अनमोल रिश्तों"
का तो बस "एहसास" ही काफी हैं !
                                               बहुत ही खूबसूरत लाईनें..

किसी की मजबूरियाँ पे न हँसिये,
कोई मजबूरियाँ ख़रीद कर नहीं लाता..!

डरिये वक़्त की मार से,
बुरा वक़्त किसीको बताकर नही आता..!

अकल कितनी भी तेज ह़ो,
नसीब के बिना नही जीत सकती..

बीरबल अकलमंद होने के बावजूद,
कभी बादशाह नही बन सका...!!"

"ना तुम अपने आप को गले लगा सकते हो, ना ही तुम अपने कंधे पर सर रखकर रो सकते हो !

एक दूसरे के लिये जीने का नाम ही जिंदगी है! इसलिये वक़्त उन्हें दो जो तुम्हे चाहते हों दिल से!

एक शानदार बात

बदला लेने  में  क्या  मजा है
मजा  तो  तब है  जब  तुम  सामने  वाले को  बदल  डालो..||

इन्सान की चाहत है कि उड़ने को पर मिले,
और परिंदे सोचते हैं कि रहने को घर मिले...

Tuesday 2 February 2016

Beautiful words by Mother Theresa

Beautiful words by Mother Theresa.

If your eyes are positive, you will love the world,

But if your tongue is positive the world will love you.

          

जीत पक्की है

जीत पक्की है
            
कुछ करना है, तो डटकर चल, 
           थोड़ा दुनियां से हटकर चल, 
लीक पर तो सभी चल लेते है, 
          कभी इतिहास को पलटकर चल, 
बिना काम के मुकाम कैसा ? 
          बिना मेहनत के, दाम कैसा ?
जब तक ना हासिल हो मंज़िल 
          तो राह में, राही आराम कैसा ? 
अर्जुन सा, निशाना रख, मन में, 
          ना कोई बहाना रख ! 
लक्ष्य सामने है,  बस उसी पे अपना ठिकाना रख !! 
          सोच मत, साकार कर, 
अपने कर्मो से प्यार कर !
          मिलेगा तेरी मेहनत का फल, 
किसी ओर का ना इंतज़ार कर !! 
           जो चले थे अकेले उनके पीछे आज मेले है ।।
            जो करते रहे इंतज़ार वो 
जिंदगी में आज भी अकेले हैं।।

सुप्रभात अरूणोदय अभिनंदन

सुप्रभात अरूणोदय अभिनंदन
नव वंदन नव अर्चना, नित्य करूं उठ भोर।
करुणानिधि  किरपा करो, देख हमारी ओर।।
हे परमपिता परमात्मा नित्य प्रातः काल उठते ही मुझे आपका स्मरण हो आता है हे। समस्त जगत के प्राणियों के मनोभावों को जानने वाले करुणाकर मेरी भी सुध लिजिये क्योंकि प्रतिक्षण मेरी आँखें आपकी की ही और लगी रहती है

Monday 1 February 2016

अच्छे वक्त

       मेरे अच्छे वक्त ने दुनिया को
                बताया की मैँ कैसा हुँ️
                          और
             मेरे बुरे वक्त ने मुझे बताया
                की दुनिया कैसी है ‼️