आज का विचार.....
सम्मानित प्रतिष्ठा वह मुकाम है जो केवल ईमानदार अथक सुकर्मों से प्राप्य होती है। क्षणभंगुर प्राप्यों से मिली प्रतिष्ठा उन रेतीले स्वप्न निर्माण के सदृश होती है जो समुद्र के किनारे बनाये तो मेहनत से जाते हैं किन्तु क्षणिक होते हैं।
Jokes best messages inspirational quotes good morning night evening shares शुभ विचार ॐ हिंदी चुटकुले
Thursday, 17 December 2015
सम्मानित प्रतिष्ठा
During tough times
During tough times,
we offen feel all the doors are closed in our life..
But all the closed doors may not be locked..
They may be waiting for your gentle push... Keep Smiling.
"निखर" जाता है..
दुनियां से बात करने के लिये फोन की जरूरत होती है।
और प्रभु से बात करने के लिये मौन की जरूरत होती है।।
फोन से बात करने पर बिल देना पड़ता है ,
और ईश्वर से बात करने पर दिल देना पड़ता है।
"माया" को चाहने वाला,
"बिखर" जाता है." भगवान को चाहने वाला,
"निखर" जाता है..
"दु:ख" और "तकलीफ"
"दु:ख" और "तकलीफ"
भगवान की बनाई हुई
वह प्रयोगशाला है l
जहां आपकी काबलियत
और आत्मविश्वास को
परखा जाता है l
शुभ प्रभात
आपका दिन मंगलमय हो
Saturday, 12 December 2015
बन्धन
जो बाँधने से बंध जाए
और तोड़ने से टूट जाए
उसका नाम है "बन्धन"
जो अपने आप बन जाए
और जीवन भर ना टूटे
उसका नाम है "सम्बन्ध"
और प्रार्थना है श्री माताजी से:-
हमारी सब कमियों को दूर कर दें। गलतियों को क्षमा कर दें और अपने से सम्बन्ध और मज़बूत कर दें।
Friday, 11 December 2015
वक्त
दुनिया का सबसे अच्छा तोहफा "वक्त" है।
क्योंकी,
जब आप किसीको अपना वक्त
देतें हैँ,
तोह आप उसे अपनी "जिंदगी" का वोह
पल देतें हैं,
जो कभी लौटकर नहीं आता....!
........
...........
Wednesday, 9 December 2015
Thanks is not a Gift
Giving with an Expectation of a Return in the form of a Compliment or Thanks is not a Gift, then it becomes a Trade.
"Give without expecting anything in Return.
धन्यवाद अथवा प्रशंसा के रूप में वापसी की अपेक्षा से दिया हुआ, दान नहीं होता है अपितु व्यापार बन जाता है।
बिना किसी अपेक्षा के दिया जाए।