एक बच्चा गला देने वाली सर्दी में
नंगे पैर गुलदस्ते बेच रहा था
.
लोग उसमे भी मोलभाव कर रहे थे।
.
एक सज्जन को उसके पैर देखकर बहुत दुःख हुआ, सज्जन ने बाज़ार से नया जूता ख़रीदा
और उसे देते हुए कहा "बेटा लो, ये जूता पहन लो"
.
लड़के ने फ़ौरन जूते निकाले और पहन लिए
.
उसका चेहरा ख़ुशी से दमक उठा था.
वो उस सज्जन की तरफ़ पल्टा
और हाथ थाम कर पूछा, "आप भगवान हैं ?
.
"उसने घबरा कर हाथ छुड़ाया और कानों को हाथ लगा कर कहा,
"नहीं बेटा, नहीं, मैं भगवान नहीं"
.
लड़का फिर मुस्कराया और कहा,
"तो फिर ज़रूर भगवान के दोस्त होंगे,
.
क्योंकि मैंने कल रात भगवान से कहा था
कि मुझे नऐ जूते देदें".
.
वो सज्जन मुस्कुरा दिया
और उसके माथे को प्यार से चूमकर अपने घर की तरफ़ चल पड़ा.
.
अब वो सज्जन भी जान चुके थे
कि भगवान का दोस्त होना
कोई मुश्किल काम नहीं..
.
दोस्तों खुशियाँ बाटने से मिलती है
....
Jokes best messages inspirational quotes good morning night evening shares शुभ विचार ॐ हिंदी चुटकुले
Thursday, 10 March 2016
भगवान के दोस्त
धीरे धीरे उम्र कट जाती हैं!
"धीरे धीरे उम्र कट जाती हैं!
"जीवन यादों की पुस्तक बन जाती है!
"कभी किसी की याद बहुत तड़पाती है!
"और कभी यादों के सहारे जिंदगी
कट जाती है!
"किनारो पे सागर के खजाने नहीं आते!
"फिर जीवन में दोस्त पुराने नहीं आते!
"जी लो इन पलों को हंस के दोस्त!
"फिर लौट के दोस्ती के जमाने नहीं आते!!!
Sunday, 6 March 2016
श्री महाकाल
उज्जैन में बेठा शान से'' मुस्कुरा रहा हे!!!
राजाओ का राजा मेरा महाकाल दुनिया चला रहा हे..!!
जय श्री महाकाल
मंजिले मुझे छोड़ गई,
रास्तो ने पाल लिया हैं...
जा जिंदगी तेरी जरुरत नही,
मुझे बाबा महाकाल ने सम्भाल लिया हैं...
जय श्री महाकाल
मैँ बोला कि "महाकाल" तू सिर्फ मेरा है..
'बाबा' बोले चल तो रजिस्ट्री दिखा...
"जुबां" रोते रोते बोली रजिस्ट्री नहीं है ...
"मेरे बाबा" मैंने तो कब्जा कर रखा है..!
जय श्री महाकाल
"सबने कहा कुछ बेहतर सोच तो कुछ बेहतर होगा |
हे महाकाल !!
मैंने सोचा कि- तुम्हें ही सोचूँ आखिर तुमसे बेहतर कौन होगा ||"
जय श्री महाकाल
",,जिनके_रोम_रोम_मे_शिव_है । वही_विष_पिया_करते_है,, ज़माना_उन्हे_क्या_जलाएंगा जो श्रृंगार_ही_अंगार_से_किया_करते_हैं....
जय श्री महाँकाल
चिलम के धुंये में हम खोते चले गये.
बाबा होश में थे मदहोश होते चले गये जाने क्या बात है.
महाँकाल के नाम में न चाहते हुये भी उनके होते चले गये।
जय श्री महाँकाल
"क्यों करते हो गरूर अपनी ठाठ पर..!!
मुट्ठी भी खाली रह जायेगी
जब पहुँचोगे घाट पर....!!!!"
जय श्री महाकाल
कैसे करू मेरे महाकाल तेरे एहसानो की गिनती...
तेरे सिवा कोई और सुनता नहीं मेरी विनती...!!
श्री महाकाल
दान
दुनियाँ की ताकतवर चीज़ है "लोहा" जो सबको काट डालता है
लोहे से ताकतवर है "आग" जो लोहे को पिघला देती है
आग से ताकतवर है "पानी" जो आग को बुझा देती है
और पानी से ताकतवर है "इंसान" जो उसे पी जाता है
इंसान से भी ताकतवर "मौत" जो उसे खा जाती है
और मौत से भी ताकतवर है """दान""" जो मौत को भी टाल देता है ।
सभी दानों में विद्यादान सर्वोत्तम माना गया है क्योंकि विद्या ही ऐसा धन है जिसे बांटने से बढ़ता है
ये ही सत्य हैं
"ये ही सत्य हैं"
Qus→ जीवन का उद्देश्य क्या है ?
Ans→ जीवन का उद्देश्य उसी चेतना को जानना है - जो जन्म और मरण के बन्धन से मुक्त है। उसे जानना ही मोक्ष है..!!
Qus→ जन्म और मरण के बन्धन से मुक्त कौन है ?
Ans→ जिसने स्वयं को, उस आत्मा को जान लिया - वह जन्म और मरण के बन्धन से मुक्त है..!!
Qus→ संसार में दुःख क्यों है ?
Ans→ लालच, स्वार्थ और भय ही संसार के दुःख का मुख्य कारण हैं..!!
Qus→ ईश्वर ने दुःख की रचना क्यों की ?
Ans→ ईश्वर ने संसारकी रचना की और मनुष्य ने अपने विचार और कर्मों से दुःख और सुख की रचना की..!!
Qus→ क्या ईश्वर है ? कौन है वे ? क्या रुप है उनका ? क्या वह स्त्री है या पुरुष ?
Ans→ कारण के बिना कार्य नहीं। यह संसार उस कारण के अस्तित्व का प्रमाण है। तुम हो, इसलिए वे भी है - उस महान कारण को ही आध्यात्म में 'ईश्वर' कहा गया है। वह न स्त्री है और ना ही पुरुष..!!
Qus→ भाग्य क्या है ?
Ans→ हर क्रिया, हर कार्य का एक परिणाम है। परिणाम अच्छा भी हो सकता है, बुरा भी हो सकता है। यह परिणाम ही भाग्य है तथा आज का प्रयत्न ही कल का भाग्य है..!!
Qus→ इस जगत में सबसे बड़ा आश्चर्य क्या है ?
Ans→ रोज़ हजारों-लाखों लोग मरते हैं और उसे सभी देखते भी हैं, फिर भी सभी को अनंत-काल तक जीते रहने की इच्छा होती है..इससे बड़ा आश्चर्य ओर क्या हो सकता है..!!
Qus→ किस चीज को गंवाकर मनुष्यधनी बनता है ?
Ans→ लोभ..!!
Qus→ कौन सा एकमात्र उपाय है जिससे जीवन सुखी हो जाता है?
Ans → अच्छा स्वभाव ही सुखी होने का उपाय है..!!
Qus → किस चीज़ के खो जानेपर दुःख नहीं होता ?
Ans → क्रोध..!!
Qus→ धर्म से बढ़कर संसार में और क्या है ?
Ans → दया..!!
Qus→ क्या चीज़ दुसरो को नहीं देनी चाहिए ?
Ans→ तकलीफें, धोखा..!!
Qus→ क्या चीज़ है, जो दूसरों से कभी भी नहीं लेनी चाहिए ?
Ans→ इज़्ज़त, किसी की हाय..!!
Qus→ ऐसी चीज़ जो जीवों से सब कुछ करवा सकती है?
Ans→ मज़बूरी..!!
Qus→ दुनियां की अपराजित चीज़ ?
Ans→ सत्य..!!
Qus→ दुनियां में सबसे ज़्यादा बिकने वाली चीज़ ? Ans→ झूठ..!!
Qus→ करने लायक सुकून काकार्य ?
Ans→ परोपकार..!!
Qus→ दुनियां की सबसे बुरी लत ?
Ans→ मोह..!!
Qus→ दुनियां का स्वर्णिम स्वप्न ?
Ans→ जिंदगी..!!
Qus→ दुनियां की अपरिवर्तनशील चीज़ ?
Ans→ मौत..!!
Qus→ ऐसी चीज़ जो स्वयं के भी समझ ना आये ?
Ans→ अपनी मूर्खता..!!
Qus→ दुनियां में कभी भी नष्ट/ नश्वर न होने वाली चीज़ ?
Ans→ आत्मा और ज्ञान..!!
Qus→ कभी न थमने वाली चीज़ ?
Ans→ समय..