Friday 15 April 2016

"धर्म" और "मर्यादा"

"क्रोध" भी तब पुण्य बन जाता है जब वह "धर्म" और "मर्यादा" के लिए किया जाए और "सहनशीलता" भी तब पाप बन जाती है जब वह "धर्म" और "मर्यादा" को बचा ना पाये"....!!!"

सुप्रभात...
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाये

Tuesday 12 April 2016

जीवन क्या है?

किसी ने पूछा, "जीवन क्या है?"

एक उत्तम उत्तर......

जब मनुष्य जन्म लेता है तो उसके पास सांसें तो होती हैं पर कोई नाम नहीं होता...

और जब मनुष्य की मृत्यु होती है तो उसके पास नाम तो होता है पर सांसें नहीं होती।

इन्हीं 'सांसें, और 'नाम' के बीच की यात्रा को "जीवन" कहते हैं।

पुल और दीवार

पुल और दीवार दोनों के निर्माण में एक जैसा रॉ मटेरियल लगता है,
जबकि....
पुल लोगों को जोड़ने का काम करता है..
और
दीवार अलग करने का काम करती है।

इन्सान भी भगवान ने एक जैसे ही बनाये हैं ,कौन कैसा व्यवहार करता है यह उसके संस्कारों पर निर्भर है....॥

Sunday 10 April 2016

रेड लाईट एरिया

एक रेड लाईट एरिया मे क्या खूब बात लिखी पाई गई
:
.
.
"यहाँ सिर्फ जिस्म बिकता है,
ईमान खरीदना हो तो अगले चौक पर
'पुलिस स्टेशन' हैं "
.
.
आप चाहते हैं, कि आपकी तानाशाही चले और
कोई आपका विरोध न करे तो आप भारत में
न्यायाधीश बन जाइये !
.
.
.
आप चाहते हैं,
कि आप एक से बढ़कर एक झूठ बोलें
अदालत में, लेकिन कोई आपको सजा न दे,
तो आप वकील बन जाइये !
.
.
कोई महिला चाहती हो
कि वो खूब देह व्यापार करे
लेकिन कोई उनको वेश्या न बोले,
तो बॉलीवुड में हेरोइन बन जाये !
.
.
.
आप चाहते हैं,
कि आप खूब लूट मार करें,
लेकिन कोई आपको डाकू न बोले,
तो आप भारत में राजनेता बन जाइये !
.
.
.
आप चाहते हैं,
कि आप दुनिया के हर सुख मांस,मदिरा,स्त्री
इत्यादि का आनंद लें, लेकिन कोई आपको
भोगी न कहे,तो किसी भी धर्म के धर्मगुरु बन
जाओ !
.
.
.
आप चाहते हैं,
कि आप किसी को भी बदनाम कर दें,
लेकिन आप पर कोई मुकदमा न हो,
तो मीडिया में रिपोर्टर बन जाइये !
.
.
यकीन मानिये कोई आप का बाल भी बाँका
नहीं कर पाएगा. भारत में, हर 'गंदे' काम के
लिए एक वैधानिक पद उपलब्ध
है, इसीलिए मेरा भारत महान है
.
.
.
बात कडवी जरूर है लेकिन सच्ची एवं दमदार है....

उपवास का मथुरा 

उपवास का मथुरा 

पति-. का बात है आज रोटी नाए बनायीं का..? जे रस अकेलो काये पी रई हैं.?

पत्नी, - आज हमाओ उपास है न..

पति-तो कछु खाए लेती काहे कू  भूखी है.

पत्नी- हओ तनक फलाहार कर लिओ है.
  4 केला
   2 अनार
  3 सेव
    हलुआ , साबुदान की खिचड़ी, सिंगाड़ा की पूड़ी बस लओ है..

धौताएं 1 गिलास दूध और
दो कप चाय पी लई हती..

अब जौ मुसंबी को रस पी रये..तो तुमने टोक दयो...
  आज ऊपास है न, सो कछु और नाएं खा सकत..

पति- तनक रबड़ी सबड़ी और ले लेतीं..

  पत्नी -हओ रात के ब्यारी के बाद रबड़ी खाउगी .. खानो एकइ टेम खा सकत ए..

पति- भाई भोतइ कठिन उपास है तुमाओ तो....
कोउ को बाप नाइँ कर सके ऐसो कठिन उपास..

देखियो.. कमजोरी नाए आ जाये तोए.

पत्नी-जई से तो बीच बीच में
बदाम काजू फांक लए..

पति- फिरउ. ख्याल रखियो अपनों..!

Sunday 3 April 2016

अब्दुल कलाम

बारिश के दौरान सारे पक्षी आश्रय की तलाश करते हैं लेकिन बाज़ बादलों के ऊपर उडकर बारिश को ही अवॉयड कर देते है।
समस्याए कॉमन हैं, लेकिन आपका एटीट्यूड इसमें डिफरेंस पैदा करता है।
                         - अब्दुल कलाम

आपको अपने भीतर से ही विकास करना होता है। कोई आपको सिखा नहीं सकता, कोई आपको आध्यात्मिक नहीं बना सकता आपको सिखाने वाला और कोई नहीं, सिर्फ आपकी आत्मा ही है।
                       - स्वामी विवेकानंद

आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत, असफलता नामक बीमारी को  मारने के लिए सबसे बढ़िया दवाई है। ये आपको एक सफल व्यक्ति बनाती है।
                           -अब्दुल कलाम

विपरीत परस्थितियों में कुछ लोग टूट जाते हैं, तो कुछ लोग लोग रिकॉर्ड तोड़ देते हैं।
                                 -शिव खेड़ा

देश का सबसे अच्छा दिमाग, क्लास रूम की आखरी बेंच पर भी मिल सकता है।
                          -अब्दुल कलाम

आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते पर आप अपनी आदते बदल सकते हैं और निश्चित रूप से आपकी आदतें आपका भविष्य बदल देगी।
                          -  अब्दुल कलाम

अगर आप सोचते हैं कि आप कर सकते हैं, तो आप कर सकते हैं। अगर आप सोचते हैं कि आप नहीं कर सकते हैं, तो आप नहीं कर सकते हैं।
                                 -शिव खेड़ा

मैं अकेली हूँ, लेकिन फिर भी मैं हूँ। मैं सबकुछ नहीं कर सकती, लेकिन मैं कुछ तो कर सकती हूँ और सिर्फ इसलिए कि मैं सब कुछ नहीं कर सकती, मैं वो करने से पीछे नहीं हटूंगी जो मैं कर सकती हूँ।
                              -हेलेन किलर

कभी भी दुष्ट लोगों की सक्रियता समाज को बर्वाद नहीं करती, बल्कि हमेशा अच्छे लोगों की निष्क्रियता समाज को बर्बाद करती है।
                               -शिव खेड़ा

किसी  दिन, जब  आपके  सामने कोई समस्या  ना  आये तो आप  सुनिश्चित  हो  सकते  हैं  कि  आप  गलत  मार्ग  पर  चल  रहे  हैं ।
                      -स्वामी विवेकानंद

किसी डिग्री का ना होना दरअसल फायेदेमंद है, अगर आप इंजिनियर या डाक्टर हैं तब आप एक ही काम कर सकते हैं पर यदि आपके पास कोई डिग्री नहीं है, तो आप कुछ भी कर सकते हैं।
                              -शिव खेड़ा

किसी  वृक्ष  को  काटने  के  लिए  आप  मुझे  छ:  घंटे  दीजिये  और  मैं  पहले  चार  घंटे  कुल्हाड़ी  की  धार तेज  करने  में  लगाऊंगा।
                         -अब्राहम लिंकन

हम वो सब कर सकते हैं जो हम सोच सकते हैं और हम वो सब सोच सकते हैं जो आज तक हमने नहीं सोचा।

Thursday 10 March 2016

भगवान के दोस्त

एक बच्चा गला देने वाली सर्दी में
नंगे पैर गुलदस्ते बेच रहा था
.
लोग उसमे भी मोलभाव कर रहे थे।
.
एक सज्जन को उसके पैर देखकर बहुत दुःख हुआ, सज्जन ने बाज़ार से नया जूता ख़रीदा
और उसे देते हुए कहा "बेटा लो, ये जूता पहन लो"
.
लड़के ने फ़ौरन जूते निकाले और पहन लिए
.
उसका चेहरा ख़ुशी से दमक उठा था.
वो उस सज्जन की तरफ़ पल्टा
और हाथ थाम कर पूछा, "आप भगवान हैं ?
.
"उसने घबरा कर हाथ छुड़ाया और कानों को हाथ लगा कर कहा,
"नहीं बेटा, नहीं, मैं भगवान नहीं"
.
लड़का फिर मुस्कराया और कहा,
"तो फिर ज़रूर भगवान के दोस्त होंगे,
.
क्योंकि मैंने कल रात भगवान से कहा था
कि मुझे नऐ जूते देदें".
.
वो सज्जन मुस्कुरा दिया
और उसके माथे को प्यार से चूमकर अपने घर की तरफ़ चल पड़ा.
.
अब वो सज्जन भी जान चुके थे
कि भगवान का दोस्त होना
कोई मुश्किल काम नहीं..
.
दोस्तों खुशियाँ बाटने से मिलती है
....