मेरे अच्छे वक्त ने दुनिया को
बताया की मैँ कैसा हुँ️
और
मेरे बुरे वक्त ने मुझे बताया
की दुनिया कैसी है ‼️
Jokes best messages inspirational quotes good morning night evening shares शुभ विचार ॐ हिंदी चुटकुले
Monday, 1 February 2016
अच्छे वक्त
Sunday, 31 January 2016
साथ
जो लोग आपके पद, प्रतिष्ठा और पैसे से जुड़े हैं..
वो लोग आपके "साथ" खड़े रहेंगे..!
और जो लोग आपकी वाणी, विचार और वर्तन से जुड़े हैं..
वो लोग आपके "लिये" खड़े रहेंगे..!!
Friday, 29 January 2016
ज़मीर ज़िंदा रख
ज़मीर ज़िंदा रख,
कबीर ज़िंदा रख..
सुल्तान भी बन जाए तो,
दिल में फ़क़ीर ज़िंदा रख..
हौसले के तरकश में,
कोशिश का वो तीर ज़िंदा रख..
हार जा चाहे जिन्दगी मे सब कुछ,
मगर फिर से जीतने की वो उम्मीद जिन्दा रख....
बहना हो तो बेशक बह जा,
मगर सागर मे मिलने की
वो चाह जिन्दा रख.....
मिटता हो तो आज मिट जा इंसान,
मगर मिटने के बाद भी इंसानियत जिन्दा रख....
Loan
पति-पत्नी दोनों बैठ कर शॉपिंग की लिस्ट बना रहे थे।
पत्नी:
सबसे पहले क्या लिखूं कि क्या लेना है?
पति:
लिखो ' Loan '
संता : मैं तो दुविधा में फँस गया हूँ.
बंता : वो कैसे?
संता : यार बीवी के मेकअप का खर्चा बर्दाश्त नहीं होता और मेकअप के बिना बीवी बर्दाश्त नहीं होती....
मुकद्दर
जो मिल गया उसे मुकद्दर समझो…
खुद को वक्त का सिकंदर समझो…
क्यों डरते हो, गम के तूफानों से…
सबको लहरें, और खुद को समंदर समझो…!!!
"दरिया" बन कर किसी को डुबोना बहुत आसान है
,मगर "जरिया" बनकर किसी को बचायें तो कोई बात बने.... . . .
Thursday, 28 January 2016
दो तरह से सोचो ..
किसी भी व्यक्ति की कोई बात बुरी लगे तो दो तरह से सोचो ..
यदि व्यक्ति महत्वपूर्ण है तो बात भूल जाओ ..
और
बात महत्वपूर्ण है तो व्यक्ति को भूल जाओ
सुप्रभात.....
जय माताजी....
Monday, 25 January 2016
स्वर्ग में सब कुछ
स्वर्ग में सब कुछ है लेकिन मौत नहीं है,
गीता में सब कुछ है लेकिन झूठ नहीं है,
दुनिया में सब कुछ है लेकिन किसी को सुकून नहीं है,
और
आज के इंसान में सब कुछ है लेकिन सब्र नहीं
राजा भोज ने कवि कालीदास से दस सर्वश्रेष्ट सवाल किए..
1- दुनिया में भगवान की सर्वश्रेष्ठ रचना क्या है ?
उत्तर - ''मां''
2 - सर्वश्रेष्ठ फूल कौन सा है ?
उत्तर - "कपास का फूल"
3 - सर्वश्र॓ष्ठ सुगंध कौनसी है ?
उत्तर - वर्षा से भीगी मिट्टी की सुगंध
4 - सर्वश्र॓ष्ठ मिठास कौनसी ?
उत्तर - "वाणी की"
5 - सर्वश्रेष्ठ दूध ?
उत्तर - "मां का"
6 - सबसे से काला क्या है ?
उत्तर - "कलंक"
7 - सबसे भारी क्या है?
उत्तर - "पाप"
8 - सबसे सस्ता क्या है ?
उत्तर - "सलाह"
9 - सबसे महंगा क्या है ?
उत्तर - "सहयोग"
10 - सबसे कडवा क्या है?
ऊत्तर - "सत्य".
❄❄❄❄❄❄❄
╔══════════════════╗
║ प्रेम से कहिये जय श्री राधे ║
╚══════════════════╝
अगर मेरे पास एक रुपया है और आपके पास भी एक रुपया है और हम एक दूसरे से बदल ले तो दोनों के पास एक एक रुपया ही रहेगा।
किंतु
अगर मेरे पास एक अच्छा विचार है और आपके पास एक अच्छा विचार है और दोनों आपस में बदल ले तो दोनों के पास दो दो विचार होंगे!
है न ……!!
तो अच्छे विचारो का आदान प्रदान जारी रखिये...
और अपनी मानसिक पूंजी बढ़ाते रहिये ।
☝मंजिल वही, सोच नई