Sunday, 22 November 2015

ठाकुरजी

दुनिया से बात करने के लिये "फोन" की जरूरत होती है।

और
ठाकुरजी से बात करने के लिये "मौन" की जरूरत होती है।

फोन से बात करने पर "बिल" देना पड़ता है ,

और मेरे कन्हैया से बात करने पर "दिल" देना पड़ता है .....

Tuesday, 17 November 2015

अच्छे दोस्त

अच्छे दोस्त "हाथ" और "आँख" की तरह होते हैं, जब "हाथ" को तकलीफ होती है तो "आँख" रोती है, और जब "आँख" रोती है तो "हाथ" आंसू पोछते हैं.

Sunday, 15 November 2015

मुस्कान की ताकत

अगर एक हारा हुआ इंसान
हारने के बाद भी
"मुस्करा" दे...!!
तो........!!
जितने वाला भी जीत की
खुशी खो देता हैं।
"ये है मुस्कान की ताकत"

Friday, 6 November 2015

इंसान

इंसान ख्वाहिशों से बंधा
हुआ एक ज़िद्दी परिंदा है।

उम्मीदों से घायल ज़रूर है मगर,
उम्मीदों पर ही ज़िंदा है !!

Tuesday, 3 November 2015

अच्छे आचरण

"अच्छे आचरण से सम्प्रति बढती है, अच्छे आचरण से सम्मान मिलता है, अच्छे आचरण से आयुष्य बढती है और अच्छे आचरण से ही चरित्र के दोष दूर हो जाते हैं !!"