Friday 15 January 2016

जय श्री कृष्ण

"जय" बोलने से मन को शांति मिलती हैं...

" श्री कृष्ण " बोलने से शक्ति मिलती हैं.... " जय श्री कृष्ण " बोलने से भक्ति  मिलती हैं....

भक्ति से " श्री कृष्ण " मिलते हैं...
और  श्री कृष्ण मिलते हैं तो 
"पापों  से  मुक्ति"  मिलती  है ।

इसलिये  जब भी  मिलो 
" जय श्री कृष्ण " बोलो ...
जय श्री कृष्ण

हिंदी स्कूल

गाँव के कुएँ पर 3 महिलाएँ पानी भर रही थीं।

तभी एक महिला का बेटा वहाँ से गुजरा।
उसकी माँ बोली---" वो देखो, मेरा बेटा,
                             इंग्लिश मीडियम में है। "

थोड़ी देर बाद दूसरी महिला का पुत्र गुजरा।
उसकी माँ बोली---" वो देखो मेरा बेटा,
                             सीबीएसई में है। "

तभी तीसरी महिला का पुत्र वहाँ से गुजरा,
दुसरे बेटों की तरह ही उसने भी अपनी माँ को देखा
और माँ के पास आया।
पानी से भरी गघरी उठाकर उसने अपने कंधे पर रखी,
दुसरे हाँथ में भरी हुई बाल्टी सम्हाली और
माँ से बोला---" चल माँ, घर चल। "

उसकी माँ बोली---" ये हिंदी स्कूल में पढता है। "
उस माँ के चेहरे का आनंद देख बाकी दूसरी
दो महिलाओं की नजरें झुक गईं।

उपरोक्त कथा का तात्पर्य सिर्फ यही है कि,
लाखों रुपए खर्च करके भी संस्कार नहीं खरीदे
जा सकते...!!

.

Friday 8 January 2016

बीबी एक मधुमक्खी

बीबी एक मधुमक्खी है
हर समय डंक मारती है
बाहर वाली तो तितली है
मन को रिझाती है,खुश कर जाती है
लेकिन .......जरा सावधान....
ये तितली रस चूस कर उड जाएगी फिर हाथ नहीं आएगी
........और भाई लोगों फिर याद अपनी मधुमक्खी की ही आएगी...क्योंकि वो डंक तो मारती है,लेकिन घर को शहद से भी वही भरती है।

आँखे बन्द

आँखे बन्द करके जो प्रेम करे वो हें प्रेमिका,
आँखे खोल के जो प्रेम करे वो हे दोस्त,
दोनों आँखो से जो प्रेम करे वो हे पत्नी,
और अपनी आँखे बंद होने तक जो प्रेम करे वो हे माँ,
लेकिन आँखों में प्रेम न जताते हुये जो प्रेम करे वो हे पिता...

Thursday 7 January 2016

सरल बनो, स्मार्ट नहीं,


: झाड़ू ::::
जब तक एक सूत्र में बँधी होती है,तब तक _
वह "कचरा" साफ करती है।
लेकिन वही झाड़ू जब बिखर जाती है तो खुद
कचरा हो जाती है। इस लिये हमेशा परिवार से बंधे रहे ।बिखर कर कचरा न बने

उपवास अन्न का ही नहीं, बुरे विचारों का भी करो,
सरल बनो, स्मार्ट नहीं, क्योंकि हमें ईश्वर ने बनाया है, सैमसंग ने नहीं।।।सदा मुस्कुराते रहिये

Tuesday 5 January 2016

fundamentals of Leading a Cool Life

Two fundamentals of Leading a Cool Life are –
Either Walk like You Are the King ; OR
Walk like you Don’t Care Who is the King.

आदमी बन जाइये...

एक सेठजी की दुकान पर एक प्यासा आदमी आया और बोला -:
"सेठजी प्यासा हूँ...
पानी पिला देंगे...??"
सेठजी ने कहा -: "अभी कोई
आदमी नहीं हैं ...!!!"
.
यह कहकर सेठजी मोबाइल पर बात करने लगे ,
जब वह मोबाइल पर बात कर चुके तब उस
आदमी ने फिर कहा -:
"भाई साहब पानी पिला दीजिए...!!"
.
सेठजी ने कहा -: "तुमको बोला ना कि कोई आदमी नही है...!!"
.
वो प्यासा आदमी बहुत प्यार से बोला -:
"भाई साहब थोड़ी देर के लिये आप
ही .आदमी बन जाइये...!