एक शिष्य ने बहुत प्यारी बात कही:---
गुरूजी,
जब आप हमारी 'शँका' दूर करते हैँ तब आप "शँकर" लगते हैँ
- जब 'मोह' दूर करते हैँ तो "मोहन" लगते हैँ
जब 'विष' दूर करते हैँ तो "विष्णु" लगते हैँ
जब 'भ्रम' दूर करते हैँ तो "ब्रह्मा" लगते हैँ
जब 'दुर्गति' दूर करते हैँ तो "दुर्गा" लगते हैँ
जब 'गरूर' दूर करते हैँ तो
"गुरूजी" लगते हैँ
इसीलिए तो कहा है।
।।गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णु गुरुर्देवो महेश्वर:
गुरु साक्षात् परब्रम्ह तस्मे श्री गुरुवे नमः।।
Jokes best messages inspirational quotes good morning night evening shares शुभ विचार ॐ हिंदी चुटकुले
Sunday, 17 July 2016
गुरूजी
Thursday, 14 July 2016
गुण न हो तो
गुण न हो तो रूप व्यर्थ है;
होश न हो तो जोश व्यर्थ है !
भूख न हो तो भोजन व्यर्थ है;
साहस न हो तो शस्त्र व्यर्थ है!
विनम्रता न हो तो विद्या व्यर्थ है;
सदुपयोग न हो तो धन व्यर्थ है!
और परोपकार न करने वालो
का तो जीवन ही व्यर्थ है...
Monday, 4 July 2016
तन की खूबसूरती एक भ्रम है.
*"तन की खूबसूरती एक भ्रम है..!*
*पर सबसे खूबसूरत आपकी "वाणी" है..!*
*चाहे तो दिल "जीत" ले..!*
*चाहे तो दिल "चीर" दे"!!*
*इन्सान सब कुछ कॉपी कर सकता है..!*
*लेकिन किस्मत और नसीब नही..!*
*"श्रेय मिले न मिले,*
*अपना श्रेष्ठ देना कभी बंद न करे*....................
सेवा
वृक्ष के नीचे पानी डालने से सबसे ऊंचे पत्ते पर भी पानी पहुँच जाता है , उसी प्रकार प्रेम पूर्वक किये गए कर्म परमात्मा तक पहुंच जाते हैं।
सेवा सभी की करिये मगर, आशा किसी से भी ना रखिये क्योंकि सेवा का सही मूल्य भगवान् ही दे सकते हैं, इंसान नहीl
Sunday, 3 July 2016
तन की खूबसूरती एक नेमत है.
"तन की खूबसूरती एक नेमत है..!
पर सबसे खूबसूरत आपकी "वाणी" है..!
चाहे तो दिल "जीत" ले..!
चाहे तो दिल "चीर" दे"!!
इन्सान सब कुछ कॉपी कर सकता है..!
लेकिन किस्मत और नसीब नही..!
"श्रेय मिले न मिले,
अपना श्रेष्ठ देना कभी बंद न करें..
good morning
Thursday, 30 June 2016
मेहरबानी
इतनी मेहरबानी
मेरे ईश्वर बनाये रखना,
जो रास्ता सही हो
उसी पर चलाये रखना।
ना दुखे दिल किसी का
मेरे शब्दो से,
इतना रहम तू मेरे भगवान
मुझपे बनाये रखना....।।
एक व्यक्ती ने एक फकीर से पुछा
उत्सव मनाने का बेहतरीन
दिन कौन सा है ?
फकीर ने प्यार से कहा - मौत से
एक दिन पहले
व्यक्ति : मौत का तो कोई वक़्त
नहीं
फकीर ने मुस्कुराते हुए कहा...
*तो ज़िंदगी का हर दिन आख़री समझो*
_और_
*जीने का आनन्द लो।*