लोग कहते है तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ है
यदि लोग सच में साथ होते तो संघर्ष की जरुरत ही नहीं पड़ती।
बात कड़वी है पर सच है....✍
Jokes best messages inspirational quotes good morning night evening shares शुभ विचार ॐ हिंदी चुटकुले
Monday, 9 May 2016
संघर्ष
संघर्ष
लोग कहते है तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ है
यदि लोग सच में साथ होते तो संघर्ष की जरुरत ही नहीं पड़ती।
बात कड़वी है पर सच है....✍
Thursday, 5 May 2016
सामान कम हो
सामान कम हो तो सफर का मजा ही कुछ और है,
…. और ….
दिल में अरमान कम हो तो ज़िन्दगी का मजा ही कुछ और है…
रिश्ते और विश्वास
रिश्ते और विश्वास
दोनों ही दोस्त हैं,
रिश्ता रखो, या ना रखो
पर विश्वास जरुर रखना।
जहाँ विश्वास होता हैं,
वहाँ रिश्ते अपने आप बन जाते हैं।।.
Wednesday, 4 May 2016
पिघलना
प्रशंसा से "पिघलना" मत
आलोचना से "उबलना" मत
निःस्वार्थ भाव से कर्म करो
क्योंकि -
इस 'धरा' का
इस 'धरा' पर
सब 'धरा' रह जाएगा ।
भाग्य
"भाग्य" के दरवाजे पर
सर पीटने से बेहतर है,
"कर्मो" का तूफ़ान पैदा करे
सारे दरवाजे खुल जायेंगे.!
परिस्थितिया जब विपरीत होती है,
तब "प्रभाव और पैसा" नहीं
"स्वभाव और सम्बंध" काम आते है ...
फलदार पेड़
"फलदार पेड़ और गुणवान
व्यक्ति ही झुकते है,
सुखा पेड़ और मुर्ख
व्यक्ति कभी नहीं झुकते ।
कदर किरदार की होती है
… वरना…कद में तो साया भी
इंसान से बड़ा होता है..!!"