बीबी एक मधुमक्खी है
हर समय डंक मारती है
बाहर वाली तो तितली है
मन को रिझाती है,खुश कर जाती है
लेकिन .......जरा सावधान....
ये तितली रस चूस कर उड जाएगी फिर हाथ नहीं आएगी
........और भाई लोगों फिर याद अपनी मधुमक्खी की ही आएगी...क्योंकि वो डंक तो मारती है,लेकिन घर को शहद से भी वही भरती है।
Jokes best messages inspirational quotes good morning night evening shares शुभ विचार ॐ हिंदी चुटकुले
Friday, 8 January 2016
बीबी एक मधुमक्खी
आँखे बन्द
आँखे बन्द करके जो प्रेम करे वो हें प्रेमिका,
आँखे खोल के जो प्रेम करे वो हे दोस्त,
दोनों आँखो से जो प्रेम करे वो हे पत्नी,
और अपनी आँखे बंद होने तक जो प्रेम करे वो हे माँ,
लेकिन आँखों में प्रेम न जताते हुये जो प्रेम करे वो हे पिता...
Thursday, 7 January 2016
सरल बनो, स्मार्ट नहीं,
: झाड़ू ::::
जब तक एक सूत्र में बँधी होती है,तब तक _
वह "कचरा" साफ करती है।
लेकिन वही झाड़ू जब बिखर जाती है तो खुद
कचरा हो जाती है। इस लिये हमेशा परिवार से बंधे रहे ।बिखर कर कचरा न बने
उपवास अन्न का ही नहीं, बुरे विचारों का भी करो,
सरल बनो, स्मार्ट नहीं, क्योंकि हमें ईश्वर ने बनाया है, सैमसंग ने नहीं।।।सदा मुस्कुराते रहिये
Tuesday, 5 January 2016
fundamentals of Leading a Cool Life
Two fundamentals of Leading a Cool Life are –
Either Walk like You Are the King ; OR
Walk like you Don’t Care Who is the King.
आदमी बन जाइये...
एक सेठजी की दुकान पर एक प्यासा आदमी आया और बोला -:
"सेठजी प्यासा हूँ...
पानी पिला देंगे...??"
सेठजी ने कहा -: "अभी कोई
आदमी नहीं हैं ...!!!"
.
यह कहकर सेठजी मोबाइल पर बात करने लगे ,
जब वह मोबाइल पर बात कर चुके तब उस
आदमी ने फिर कहा -:
"भाई साहब पानी पिला दीजिए...!!"
.
सेठजी ने कहा -: "तुमको बोला ना कि कोई आदमी नही है...!!"
.
वो प्यासा आदमी बहुत प्यार से बोला -:
"भाई साहब थोड़ी देर के लिये आप
ही .आदमी बन जाइये...!
Friday, 25 December 2015
जब आप धन कमाते हैं
जब आप धन
कमाते हैं तो घर
में चीजें आती हैं,
लेकिन
जब आप कीसी की दुआयें
कमातें हैं तो
धन के साथ
"खुशी",
"सेहत",
और
"प्यार"
भी आता है...
Wednesday, 23 December 2015
इबादत
मैं इबादत खुद ही अपनी कर लूं तो क्या बुरा है?
किसी फ़कीर को कहते सुना था कि मुझमें ही खुदा रहता है.!